Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः बलुआ थाना क्षेत्र के चकरा गांव में मंगलवार की दोपहर में झगड़ू यादव के रिहायशी मड़ई में चिंगारी से घर -गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया । ग्रामीणो ने आग पर किसी प्रकार से काबू पाया किन्तु तब तक सब सामान जलकर राख हो चुका था । 


             

चकरा गांव के रहने वाले झगड़ू यादव किसान है । इनका परिवार रिहायशी मड़ई में रहता है । मंगलवार की दोपहर में किसी ने पास स्थित सरपट में बीड़ी फेंक दिया था । जो धू धू कर जलने लगा । सरपट से निकली चिंगारी से रिहायशी मड़ई में आग लग गयी । उस समय लोग घर ही थे । हवा तेज होने के कारण आग की लपटें तेज हो गयी । परिवार के लोग भागकर जान बचाये । इसी 23 अप्रैल को झगड़ू की बिटिया की शादी थी । जो उपहार में देने वाला सामान भी था । इसके अलावा अनाज,जनरेटर,सायकिल,घरेलू सामग्री,कपड़ा आदि सब सामान जलकर राख हो गया । आग बुझाने में इनकी पत्नी जियुति देवी का हांथ भी झुलस गया । मौके पर पहुँचे ग्रामीणो ने बगल में पम्प सेट चालू कर आग पर काबू पाया ।

मौके पर जिला पंचायत सदस्य रबिन्द्र यादव व प्रधानपति शशि प्रकाश ने पहुँचकर अधिकारीयो को अवगत कराया ।

 

रिपोर्ट- अलीम हाशमी 

 

 

इस खबर को शेयर करें: