वाराणसीः नवरात्रि के पावन पर्व पर रामनवमी को लगने वाले अन्तिम दो दिवसीय मेले में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़,पूरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने किया मां शिवशंकरी का दर्शन, मांगा सुख समृद्धि का आशीर्वाद, बच्चों, महिलाओं, व हर उम्र वर्ग के लोगो ने उठाया मेले का आनंद, किया जरूरत की चीजों की खरीददारी । श्रद्धालुओं ने बताया की कोरोना संकट के बाद यह पहला अवसर है जब मेले की रौनक लौट आई है ।
बताते चलें कि शिवशंकरी धाम मेले का इतिहास बहुत पुराना है। यह सदैव से आस्था व विश्वास का प्रमुख केंद्र रहा है। जहां चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन से रामनवमी के अगले दिन तक मां शिवशंकरी का दर्शन कर भक्तजन मेले का लुफ्त उठाते है ।