Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः शुक्रवार को समाजवादी पार्टी इडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय का आज नामांकन कलेक्ट्रेट मे हुआ। नामांकन के अवसर पर सपा एवं काग्रेस के कार्यकर्ताओ का भारी हुजूम बेनियाबाग मे दिखाई दिया। प्रत्याशी अजय राय का नामांकन जुलूस बेनियाबाग से निकलकर चेतगंज,लहुरावीर,होते हुए इंग्लिशीया लाईन पहुंचा जहाॅ अजय राय ने सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कलेक्ट्रेट के लिए प्रस्थान किया।

नामांकन जुलूस के दौरान प्रत्याशी अजय राय साईकिल चलाकर  नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा एवं कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव ने  लहुरावीर मे अजय राय का माल्यार्पण कर स्वागत किया । नामांकन जुलूस मे पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव, बुनकर नेता अनवारुल हक अंसारी,मोहम्मद चाचा,अबुल हसन,मोहम्मद हैदर गुड्डू,जावेद अंसारी,शमीम अंसारी,किशमिश गुरू,पूर्व पार्षद विजय यादव विज्जु,आदि लोग उपस्थित थे ।

इस खबर को शेयर करें: