अमेठी जिले के बाजारशुकुल कस्बे में बुधवार सुबह एक टीवीएस मोटरसाइकिल शोरूम में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसने देखते ही देखते पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया।
फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू
घटना सुबह करीब 7:30 बजे राम बक्स ऑटो सेल्स टीवीएस शोरूम में हुई। आग इतनी तेजी से फैली कि शोरूम के ऊपर स्थित सत्य साईं ट्रेडर्स की दुकान भी जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
50 लाख से अधिक की मोटरसाइकिलें जलकर खाक
शोरूम के मालिक जगदीश पाल ने बताया कि इस आग में 50 लाख रुपए से अधिक की टीवीएस मोटरसाइकिलें जलकर पूरी तरह नष्ट हो गईं। आग से हुए भारी नुकसान के कारण वे बेहद परेशान हैं।
फिलहाल, प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और आग लगने के सही कारणों की पुष्टि करने में जुटा है।