Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। जाम की झाम में जन मानस का आवागमन बाधित हो रहा है। जाम का कारण  अतिक्रमण, देखा जाए तो चांदपुर मंडुवाडीह रोड पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों ने अंगद की तरह जड़ जमा बैठे हैं पुरी रोड को कब्जा कर बैठे हैं।

बार-बार समाचार पत्र में प्रकाशित हो रहा है अतिक्रमण के विषय में कमिश्नर मोहित अग्रवाल हर थाने को आदेशित किये, अतिक्रमणकारियों करने वालों के खिलाफ विधिक कानूनी कार्रवाई किया जाए। लेकिन मामला असफलता दिखाई दे रहा है।

जाम के झाम से तभी निपटारा हो सकेगा जब प्रशासन की एक्टिविटी स्तर पर हो जन मानस के लिए आवागमन एम्बुलेंस मरीज के लिए चिंताजनक बात है इमरजेंसी केस में मरीज दम भी तोड़ सकता है इसका जवाब कौन देगा। करीब एक हफ्ता से जाम का समस्या दिखाई दे रहा है
कुंभ स्नान ध्यान करने वाले यात्रियों को भी बनारस की छवि धूमिल हो रही है।

इस खबर को शेयर करें: