![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720162277-whatsapp_image_2024-07-04_at_7.46.08_pm.jpg)
सकलडीहा, एसडीएम न्यायालय में लंबित वादों का निस्तारण को लेकर उपजिला मजिस्टे्रट अनुपम मिश्रा की ओर से पहल तेज कर दिया गया है। बीते जून माह में 100 राजस्व मामलों का निस्तारण किया गया। अधिवक्ताओं की सहयोग से वादकारियों को मामलों के निस्तारण में सहुलियत मिलने से वादकारियों में खुशी है। एसडीएम न्यायालय के पहल का वादकारियों ने सराहना किया है।
एसडीएम न्यायालय में बीते माह धारा 144, 116,207, 24, 38 सहित अन्य के तहत कुल 94 मामले दायर हुआ था। एसडीएम न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ताओं की बहस और सुनवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय की ओर से कुल 100 वादों का निस्तारण किया गया। एसडीएम न्यायालय से लगातार वादों के निस्तारण से लम्बे समय से परेशान फरियादियों को न्याय की उम्मीद जगी है।
पेशकार आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि एसडीएम न्यायालय में दायर मुकदमा के सापेक्ष कुल 100 मामलों का निस्तारण हुआ है। वही न्यायालय की ओर से लगातार सुनवाई व बहस कर वादों का निस्तारण पर अधिवक्ताओं सराहना किया है।
डेमोक्रेटिक बार के अध्यक्ष मनोज पांडेय व महामंत्री उपेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि इससे लम्बे समय से परेशान वादकारियों को सहुलियत होगा। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश्वर सिंह रज्जू, उमाशंकर, प्रभु पाठक, अखिलेश तिवारी, अतुल तिवारी सहित अन्य रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366