Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः गांव में अपने कार्यकाल में विकास की धारा बहाने के साथ साथ एक भी मुकदमा किसी परिवार पर न दर्ज होने देने वाले प्रधान आशुतोष सिंह ने एक और मिसाल कायम किया है । सौ वर्ष से रास्ते के विवाद को सुलह समझौता से राजस्व विभाग की टीम को बुलाकर रास्ते की मापी करायी । जिसे लेकर ग्रामीणो में हर्ष ब्याप्त है ।


              सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव में काली मंदिर से लेकर,राजभर बस्ती व ब्राम्हण परिवार के लिए विगत सौ वर्ष से आने जाने के लिए मार्ग नही था । ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने गांव के लोगो के समक्ष जयप्रकाश मिश्र से हांथ जोड़कर रास्ते के निर्माण के लिए निवेदन किया । जिस पर सहमति मिलने पर प्रधान ने जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व उपजिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा को प्रार्थना पत्र दिया । जो उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम लेखपाल अनिल गुप्ता,विजय कुमार व धर्मेंद्र मौर्या ने सैकड़ो ग्रामीणों के समक्ष रास्ते के निर्माण के लिए मापी किया । इस दौरान प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मैं धन्यबाद देता हूं जयप्रकाश मिश्र का जिन्होंने रास्ते के निर्माण के लिए बीच मे जमीन दिया । रास्ते के निर्माण होने के बाद सैकड़ो ग्रामीणो को सुबिधा होगी । 


           इस दौरान प्रताप नारायण मिश्र,जयप्रकाश मिश्रा,घनश्याम मिश्रा,गुप्तेश्वर पाण्डेय,गोबिंद मिश्रा,श्रीनिवास मिश्र,अंजनी पाण्डेय,बाबू राम राय, मुनि राय, लल्लू श्रीवास्तव, वंश नारायण राय आदि सैकड़ो उपस्थित थे ।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: