Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अपना दल "एस" जिला इकाई वाराणसी द्वारा रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मोहनसराय ( कनेरी ) स्थित जिला कार्यालय ( विधायक जनता दर्शन कार्यालय ) पर जिला अध्यक्ष वाराणसी डॉ. नरेंद्र पटेल जी की अध्यक्षता में आजादी के महानायक ,

भारत को अखंडता का स्वरूप प्रदान करने वाले भारत रत्न , लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर  आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप उपस्थित होकर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई  पटेल जी  

के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम में उपस्थित होकर सम्मानित कार्यकर्ता व पधाधिकारी गण सहित जनता जनार्दन को सरदार पटेल जी द्वारा किए गए त्याग , संघर्ष निडरता , और देश प्रेम पर चर्चा करते  लोकप्रिय तथा जनप्रिय विधायक रोहनिया डॉ. सुनील पटेल जी ( प्रदेश उपाध्यक्ष ) , 

गरियामय उपस्थिति :–
                       डॉ महेंद्र सिंह पटेल जी ( प्रदेश सचिव तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ) , मानस कुमार सिंह जी ( जिला अध्यक्ष युवा मंच ) , विकास पटेल जी ( जिला उपाध्यक्ष आईटी सेल ) , राजकुमार वर्मा जी ( कार्यालय प्रभारी तथा जिला महासचिव ) , जगत नारायण कश्यप जी ( विधानसभा सचिव ) ,

आदर्श पटेल जी ( जोन अध्यक्ष ) ,  अवधेश पटेल , जय हिंद पटेल , सोनू पटेल , ओमप्रकाश सिंह पटेल ( जिला सचिव ) , विनोद पटेल सहित राष्ट्रीय , प्रदेश, जिला , विधानसभा , सेक्टर , जोन तथा बूथ स्तर के सम्मानित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे  ।
 

 

इस खबर को शेयर करें: