![Shaurya News India](backend/newsphotos/1712209491-779f9de0-75df-4b41-99f8-7aa02b204cfe.jpg)
गोरखपुरः सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरस होता रहा है. ऐसा ही एक वीडियो यूपी के गोरखपुर से वायरल हुआ है. जिसमें एक महिला बिजली के पोल पर चढ़ गई है कारण जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
मामला पिपराईच कबाड़ी रोड का है दरसल महिला तीन बच्चों की मां है और एक युवक के प्यार में पागल है. उसने अपने प्रेमी को घर में रखने के लिए पति से जिद की पति के मना करने पर वह नाराज हो गई और गुस्से में आकर वह बिजली के पोल पर चढ़ गई.
वहीं इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली तब इलाके में हड़का मच गया. इसके बाद विद्युत टीम ने महिला को समझा बूझकर नीचे उतारा.