Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से अपना दल कमेरावादी पार्टी के उम्मीदवार दौलत सिंह पटेल एवं पार्टी पदाधिकारियों ने गुरुवार को जनपद के पिछले इलाके हलिया, छानबे ब्लाक सहित क्षेत्रों में
भ्रमण जनसंवाद कार्यक्रम अन्तर्गत दर्जनो गांवों में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया।

 

इस दौरान जमालपुर ब्लाक के धोबही, बियरहीं ,रानीबाग, रामपुर, नरायनपुर ब्लाक के रैपुरी, मझवा ब्लाक के गोरही, गोधना, रामापुर, छांनबे ब्लाक के जोपा आदि दर्जनो गावों में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए। जन संपर्क के दौरान दौलत सिंह पटेल ने कहाकि भगवान बुद्ध से प्रेरणा लेकर सर्वजन के विकास के लिए हम चुनाव लड़ रहे हैं।महात्‍मा बुद्ध की शिक्षाएं अतीत के स्‍मृति चिन्‍ह नहीं हैं,

 

बल्कि वे हमारे भविष्य के लिए कम्‍पास की भांति दिशा-निर्देशक हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि गौतम बुद्ध का शांति, सद्भाव और सह-अस्तित्व का संदेश नफरत और आतंक की ताकतों के खिलाफ खड़ा है। जन संपर्क में श्याम बहादुर पटेल, निरहू बिंद, रामलाल कोल, जीतलाल, अर्जुन साहनी, कोहरा प्रसाद, रामबली, मोछू यादव, अनिल बिंद आदि सामिल रहे।

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

इस खबर को शेयर करें: