![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729491784-whatsapp_image_2024-10-21_at_11.07.17_am.jpg)
घंटों कॉल वेटिंग पर रहती थी। वह मुझे इग्नोर करने लगी थी। उसने मुझे धोखा दिया। इसलिए मैंने उसे होटल में बुलाकर कोल्डड्रिंक में नींद की गोली मिलाकर पिला दी। इसके बाद जबरदस्ती की, फिर चाकू से गला रेत कर मार दिया। मुझे मर्डर पर कोई पछतावा नहीं है।
यह बातें छात्रा की हत्या के आरोपी प्रियांशु त्रिपाठी ने पुलिस पूछताछ में कही। आरोपी ने शनिवार को कानपुर के एक होटल में छात्रा को बुलाकर रेप किया, इसके बाद मर्डर करके थाने में सरेंडर कर दिया। आज यानी 20 अक्टूबर को छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम होगा। पुलिस ने मामले में रेप और मर्डर की FIR दर्ज की है।
हत्यारोपी का कबूलनामा …
गुजैनी में निवासी आरोपी प्रियांशु त्रिपाठी पेशे से बिजली मैकेनिक है। फूड डिलीवरी भी का भी काम करता है। प्रियांशु की BCA की पढ़ाई कर रही छात्रा से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों में प्रेम संबंध हो गए थे।
प्रियांशु ने पुलिस को बताया कि मेरा प्यार काफी पुराना है, लेकिन वो मुझे इग्नोर करने लगी थी। मैंने एक दिन पहले भी उससे कहा था कि अगर तुमने उस लड़के से मिलन-जुलना नहीं छोड़ा तो मैं तुम्हें मार डालूंगा। फिर भी वह नहीं मानी। इस पर मेरा फोन पर झगड़ा हुआ, फिर मैंने फोन काट दिया।
करवाचौथ का दबाव बनाकर मिलने के लिए बुलाया
आरोपी ने बताया- मैंने फिर उसे कॉल किया और करवाचौथ को लेकर इमोशनल दबाव बनाकर होटल में मिलने के लिए बुलाया। वहां बात करने के दौरान मैंने उसे कोल्ड ड्रिंक में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी। फिर मैं उसके साथ सो गया। थोड़ी देर बाद उठा और उसकी गर्दन को चाकू से रेत कर, होटल के कमरे को लॉक करके भाग गया।
पकड़े जाने के डर से सरेंडर कर दिया
आरोपी ने कहा- मुझे लगा कि मैं भागकर कहां जाऊंगा। मेरे भागने के बाद पुलिस मेरे परिवार को परेशान करेगी। मुझे हत्या पर कोई पछतावा भी नहीं है। इसलिए गोविंद नगर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।
सरेंडर करने से पहले उसने एक दोस्त के जरिए भी छात्रा के घर पर मर्डर की सूचना दी थी। हालांकि जब तक वो कुछ पता करते तब तक गोविंद नगर पुलिस ने हत्या की पुष्टि करने के बाद पूरे मामले की जानकारी परिवार के लोगों को दे दी।