उत्तर प्रदेशः ब्यूरोक्रेसी के 2011 बैच के IAS अफसर अभिषेक सिंह का इस्तीफा 4 महीने का वक्त गुजारने के बाद भी मंजूर नहीं हुआ है ! IAS अभिषेक सिंह ने वर्ष 2023 अक्टूबर में अपना इस्तीफा दे दिया था नियुक्ति विभाग का कहना है कि अभी इस्तीफ़े में और भी वक्त लग सकता है क्योंकि कुछ जगहों से NOC आना बाकी है.
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1706778303-1665925459.jpeg)