Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः दैनिक परफेक्ट मिशन के कार्यकारी संपादक एवं पत्रकार प्रेस क्लब के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में सोमवार को पूर्वाहन जनपद भदोही के कृष्णा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (प्रोफेसर कॉलोनी ज्ञानपुर) के प्रांगण में मंडल विंध्याचल व जनपद भदोही इकाई की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकार प्रेस क्लब के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पत्रकारों का उत्पीड़न रोकने के लिए पत्रकार प्रेस क्लब सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेगा। बैठक में प्रदेश महासचिव सत्येंद्र द्विवेदी व जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा की संस्तुति पर पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष श्री पाठक जी ने कार्यवाहक जिलाध्यक्ष के रूप में दिलीप दुबे को नियुक्त किया।

बैठक में प्रदेश सलाहकार सचिव दीपक कुमार मिश्रा , फूलचंद मिश्रा , सुरेश मिश्रा , धीरेन्द्रनाथ दुबे , आशीष सोनी , विष्णु दुबे, राधेकृष्ण तिवारी , संतोंष कुमार मौर्या , कृष्ण कुमार मोदनवाल , मो .शाहिद सिद्दीकी , गंगाधर, सरताज खान , संजय शुक्ला , राजनरायन यादव , राजकुमार सरोज , शाहिद खान , विकास कुमार मिश्रा , नितेश श्रीवास्तव , शीतल श्रीवास्तव , राजेश कुमार मिश्रा , गोरखपुर जिला संरक्षक प्रदीप मिश्रा , जिला सचिव वाराणसी जितेन्द्र अग्रहरि के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे रहे।

रिपोर्ट- जयशंकर तिवारी

इस खबर को शेयर करें: