![Shaurya News India](backend/newsphotos/1712984834-a0d228ea-d7ae-4a0b-9c3c-3da7e2fab08b.jpg)
चंदौलीः चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज से प्रधानाचार्य डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्र छात्राओं ने पूरे कस्बे में रैली निकाली गयी । कालेज के मुख्य गेट से खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ0 राजेश चतुर्वेदी व प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली में भ्रमण करते हुए विभिन्न नारो के साथ लोगो से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील किया गया ।
हरी झंडी दिखाते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ0 राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि शत प्रतिशत मतदान करने से जहां लोकतंत्र मजबूत होगा । वही सम्पूर्ण भारत उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा । हमे अपने मतदान का सही उपयोग करना चाहिए । प्रधानाचार्य व प्रबंध निदेशक डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह कैलाशी ने कहा कि हम बिना लालच,मोह के मतदान करेंगे । तभी एक अच्छी सरकार बनेगी । सभी लोग मतदान करने अपने बूथ पर जरूर जायेंगे और मजबूत लोकतंत्र लायेंगे ।
इस दौरान सुनील सिंह,सचिन सिंह,प्रदीप कुमार,शिवब्रत सिंह यादव,मुरलीधर पाण्डेय सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी