Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रामनगर वाराणसीः टेंगरा मोड़ हाईवे के इर्द गिर्द लगभग दो दर्जन से अधिक गिट्टी बालू की मंडियां अवैध रूप से संचालित हो रही हैं ऐसा भी नहीं है कि इसकी  खबर स्थानीय प्रशासन या जिला पंचायत को नहीं है सूत्रों की माने तो कुछ सफेद पोस्ट भी इस अवैध कारोबार में लिप्त हैं गिट्टी बालू की मंडी नियमानुसार जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत होना चाहिए लेकिन यहां अधिकतर मंडियों के पास जिला पंचायत द्वारा स्वीकृति का कोई प्रमाण पत्र नहीं है सुबह के समय तो इन गिट्टी बालू के मंडी के संचालक गिट्टी बालू लदी ट्रक सड़कों पर खड़ी कर देते हैं.

जिससे आवागमन बाधित हो जाता है यही नहीं इन मंडियों में बालू का अवैध भंडारण भी किए जाने की सूचना है मंडी चलने वाले इतने दबंग है यदि कोई मीडिया कर्मी इसकी पड़ताल करने चला जाय तो उसके साथ भी बदतमीजी करने से बाज नहीं आते और धमकी देते हैं हमारा कारोबार ऐसे ही कई वर्षों से चल रहा है कोई कुछ नहीं कर सकता.

रिपोर्ट- संतोष अग्रहरि

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: