Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। नगवा वार्ड के अंतर्गत गायत्री देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद गुप्ता मौजा कंदवा पाल बस्ती के पास में लगभग 1800 वर्ग फिट पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था।

इसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए 10 म0 को सहायक अभियंता आरके सिंह द्वारा अनधिकृत रूप से हो रहे निर्माण को रोककर उसे सील कर दिया गया था।

और इसके सतत निगरानी का जिम्मेदाराना मंडुवाडीह थाने को सौप था। सील करने के 10 दिन बाद गुप्ता परिवार द्वाराजिसमें दुर्गा प्रसाद गुप्ता के पुत्र श्याम जी गुप्ता जो जिला न्यायालय मिर्जापुर में कार्यरत हैं अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सील पट्टी को हटाकर निर्माण कार्य पुनः शुरू कर दिए। इसकी सूचना मिलते ही मंडुवाडीह थाने के बरेका चौकी प्रभारी सुरेंद्र शुक्लाने हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाया और निर्माण कर रहे लोगों को सख्त चेतावनी दिया।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

इस खबर को शेयर करें: