![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719124098-whatsapp_image_2024-06-22_at_6.24.56_pm.jpg)
चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगाँवा जमालपुर में गंगा बालू का अवैध खनन कर इन दिनों मालामाल हो रहे है खनन माफिया। सूत्रों की माने तो इनका स्थानीय पुलिस से भी है सेटिंग।
विदित हो कि करीब एक माह पूर्व गंगा बालू खनन के टेंडर की समय सीमा समाप्त होने के बाद सम्बंधित ठेकेदार द्वारा खनन कार्य बंद कर दिया गया। जिसपर मौके का लाभ उठाते हुए तीरगाँवा जमालपुर निवासी और बालू माफिया के नाम से चर्चित व्यक्ति की पौ बारह कटने लगी। सक्रिय हुआ यह माफिया स्थानीय पुलिस से सेटिंग करके प्रतिदिन 20-25 ट्रैक्टर बालू का अवैध खनन कर महंगे दामों में बेच रहा है।
जिससे प्रतिदिन हजारों रूपये प्रतिदिन के हिसाब से राजस्व को हानि पहुँच रही है। इस सम्बन्ध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा कि लेखपाल कानूनगो की टीम भेजकर मामले की जांच कराऊंगा। मामला सही पाये जाने पर बालू खनन में लिप्त लोगों की पहचान करके उनके विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट अलीम हाशमी