![Shaurya News India](backend/newsphotos/1654243789-WhatsApp Image 2022-06-03 at 12.15.22 AM.jpeg)
सिंगरौलीः जिले के हर चेक पोस्ट जहां रवि मिश्रा नामक युवक चेक पोस्ट प्रभारी बन बैठा और चेक पोस्ट से गुजरने वाले हर वाहनों को रुकवाया कर अवैध वसूली कर रहा है. पेपर कंप्लीट हो या ना हो अलग-अलग वाहनों के अलग-अलग चार्ज बताकर वसूली कर रहा है. वसूली ना देने पर गुंडई पर उतारू हो जता है. सूत्रों की माने तो आने जाने वाले वाहन चालकों का कहना है कि चेक पोस्ट पर तैनात आदमी हम लोगों के गाड़ी खड़ा करवा देते हैं और पैसे मांगते हैं जब हम लोग पूछते हैं आखिर पैसे किस बात का तो कहते हैं टैक्स लगता है.
इन्ही सड़कों से गुजरती प्रशासन आंखों बंद कर के गुजरती है. लगातार हर चेक पोस्ट से प्रशासनिक विभागीय हर प्रकार के अधिकारी कर्मचारी गुजरते हैं. इतना बड़ा अपराध इनको नहीं दिखता. गरीब वाहन चालक को रुका कर प्रताड़ित कर अवैध वसूली की जा रही ऐसे मामले पर प्रशासनिक अधिकारी क्यों चुप है. इन से पुछने पर कहते है कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं है.
रिपोर्ट- आर के शर्मा