चहनियां/चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के गांवो में अवैध मिट्टी खनन का कार्य रुकने का नाम नही ले रहा है । आखिर यह किसकी कृपा से हो रहा है । जबकि इस पर उपजिलाधिकारी द्वारा रोक भी लगायी है । पुलिस द्वारा एक ट्रैक्टर को पकड़ा भी गया है ।
क्षेत्र के महुअर व डेरवा से मिट्टी के अवैध खनन का कार्य जोरो पर चल रहा है । विगत तीन चार दिनों से मिट्टी लादे ट्रैक्टर फर्राटे भर रहे है । जबकि उपजिलाधिकारी ने इस पर रोक लगा दिया था ।
कुछ दिन यह सिलसिला बन्द भी हो गया था किंतु तीन चार दिनों से यह फिर शुरू हो गया है । बलुआ पुलिस द्वारा एक मिट्टी लदे ट्रैक्टर को थाने में पकड़कर रखा गया है ।
आखिर यह अवैध मिट्टी खनन का कार्य किसके इशारे पर कर रहे है । मिट्टी खनन से गांव का अस्तित्व खतरे में पड़ता जा रहा है ।
रिपोर्ट आलिम हाशमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725687623-54171287.jpeg)