
यूपीः मुजफ्फरनगर में पुलिस ने क़स्बा बुढ़ाना मे तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से चार आरोपी जाबिर, महबूब, सुभाष और जाकिर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बने व अधबने 160 तमंचे और तमंचा बनाने के उपहरण बरामद किए गए हैं। तमंचों को चुनावी माहौल में बेचने के लिए बनाया जा रहा था। वेस्ट UP के कई जिलों मे इनकी सप्लाई थी... किन किन लोगो को अब तक यह मौत का सामान बेचा जा चुका है.. उनके बारे मे जल्दी ही पुलिस खुलासा करेंगी।