आगराः थाना ताजगंज पुलिस की तत्काल कार्रवाई। 3 घंटे में गुम हुए बच्चे को पुलिस ने खोज निकाला। नीति बाग क्षेत्र में रहने वाले अपने नाना के यहां शादी में आया था बच्चा। कल शाम 6:00 बजे कहीं चला गया था, जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई।
नीति बाग चौकी इंचार्ज विवेक बालियान और उनकी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के सभी सीसीटीवी चेक कर मात्र 3 घंटे में बच्चे को खोज कर परिजनों को सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस का जताया आभार.
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1706684469-1277176139.jpeg)