बनारस रेल इंजन कारखाना में डिजिटल इंडिया मिशन को सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है । रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों एवं बरेका के महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में आई.आर.-डब्ल्यू.सी.एम.एस. पोर्टल : कार्य अनुबंध प्रबंधन प्रणाली के सफल क्रियान्वयन हेतु क्रिस द्वारा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया ।
आई.आर.-डब्ल्यू.सी.एम.एस. पोर्टल भारतीय रेलवे का एक वेब-आधारित अनुप्रयोग है। यह पोर्टल भारतीय रेलवे के अनुबंध प्रबंधन को डिजिटल और सुव्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसका मुख्य उद्देश्य अनुबंध से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को डिजिटल, पारदर्शी और कुशल बनाना है एवं अनुबंध प्रबंधन की सभी गतिविधियाँ जैसे अनुबंध समझौते की तैयारी, स्वीकृति, बिलों की जाँच और भुगतान प्रक्रिया डिजिटल रूप से होती है, जिससे पारदर्शिता बढ़ती है। इस पोर्टल पर एक ही क्लिक के माध्यम से अनुबंध से संबंधित सभी विवरण प्राप्त किए जा सकते हैं, जिससे समय की बचत भी होती है। इसके साथ ही, यह लागत और मानवीय त्रुटियों को कम करते हुए कार्यकुशलता, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देता है। यह रेलवे के विभिन्न विभागों के लिए एक एकीकृत मंच प्रदान करता है, जिससे अनुबंध प्रक्रियाएँ तेज और सुगम हो जाती हैं।
प्रधान वित्त सलाहकार श्री मुक्तेश मित्तल के मार्गदर्शन में वरिष्ठ आंकड़ा संशाधन प्रबंधक श्री एस.के. सिंह ने आई.आर.-डब्ल्यू.सी.एम.एस. पोर्टल को क्रियान्वित करने में रेलवे बोर्ड एवं क्रिस से संपर्क करके इसे उत्पादन इकाई में कार्यान्वित कराने का कार्य किया तथा रेलवे बोर्ड द्वारा लेटर जारी करके ये अधिसूचित किया की आई.आर.-डब्ल्यू.सी.एम.एस. पोर्टल 11 अगस्त, 2025 से उत्पादन इकाई में कार्यान्वित किया जायेगा ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वरिष्ठ आंकड़ा संसाधन प्रबंधक श्री एस.के. सिंह, आंकड़ा संसाधन प्रबंधक श्री सुरेंद्र कुमार, श्री प्रशांत दुबे, वरिष्ठ अभियंता (आई.टी.) श्री नईम अख्तर, श्री मो. आज़म, श्री प्रमोद कुमार द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिविल विभाग एवं विद्युत् विभाग के वरिष्ठ अभियंता मौजूद रहे ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी