
भाजपा के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओ माननीय सांसद गण, माननीय विधायक गण, माननीया महापौर जी, सम्मानित पदाधिकारी गण, माननीय पार्षद गण,सभी भाजपा समर्थक और देश भक्तो से अनुरोध है कि कल 27.7.2025 दिन रविवार प्रातः 11 बजे लखनऊ महानगर के यसस्वी नगर अध्यक्ष आदरणीय आनन्द द्विवेदी जी के नेतृत्व मे प्रत्येक बूथ पर मोदी जी मन की बात का कार्यक्रम सुना जाएगा तथा आपसे निवेदन है कि अपने मंडल अध्यक्ष जी से संपर्क करके मन की बात सुनने के बाद वृक्षारोपण भी करना है उसके बाद दोनों कार्यक्रमों को सरल ऐप पर अपलोड करना है तथा कार्यक्रम की फोटो नगर कार्यालय पर भी भेजनी है.
आपका दीपक कुमार शुक्ला कार्यालय मंत्री लखनऊ महानगर भाजपा. 6388190178.