![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714202796-33edf719-4399-435f-b1f4-6e9dfb58b75c.jpg)
अम्बेडकरनगरः जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के कार्यालय रामनगर में जिम्मेदार कार्यकर्ता साथियों की महत्त्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में मुख्य रूप से सपा के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी एवं जिला अध्यक्ष श्री जंगबहादुर यादव मौजूद रहे।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714202789-1145832730.jpg)
बैठक में बताया गया कि 62लोक सभा क्षेत्र सन्त कबीर नगर के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी/पूर्व मंत्री माननीय लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद का विधान सभा आलापुर में दिनांक 28अप्रैल 2024 को बिडहर पुल से 10बजे प्रात:से रोड शो/क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता प्रमुख बाजारों में प्रत्याशी का स्वागत करेंगें।
ॉ