अमेठी में शासन के निर्देश पर जन समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित कराने के उद्देश्य से आज जून के चौथे शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इसमें डीएम निशा अनंत और एसपी अनूप कुमार सिंह ने मुसाफिरखाना थाने में शिकायतें सुनीं।डीएम ने मौके पर मौजूद सभी लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि जो भी शिकायतें हैं
उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी लेखपालों और कानूनगो को निर्देशित किया
कि उनके क्षेत्रों में जो भी समस्याएं हैं चाहे भूमि विवाद से संबंधित हों या नाली, चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे, तालाबों पर कब्जे, अवैध अतिक्रमण आदि से संबंधित शिकायतें हों उनका तत्काल संज्ञान लें।
संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश अगर पुलिस बल की आवश्यकता हो तो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए।
डीएम निशा अनंत ने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल और कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
थाना दिवस में प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एसडीएम मुसाफिरखाना प्रीति
तिवारी, थानाध्यक्ष मुसाफिरखाना विवेक सिंह, लेखपाल और कानूनगो सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट हंसराज सिंह