Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज क्षेत्र डेरवा मे गंगा तट पर विराजमान शीतला माता धाम मे गुरुवार की  देर शाम एकादशी महोत्सव का आयोजन किया गयाlइस मौके मां शीतला का भव्य श्रृंगार के साथ पूरे परिसर को रंग बिरंगे सुगंधित पुष्पों और विद्युत झालरों से सजाया गयाl मंदिर परिसर की सजावट,श्रृंगार व हरि कीर्तन के साथ सायंकाल से शुरु हुआ दर्शन पूजन का क्रम देर रात तक चलता रहाlमंदिर परिसर में शहनाई की सुमधुर ध्वनि के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गयाl


हरि प्रवोधिनी एकादशी पर्व पर पूर्व की भांति इस बार भी बघेल परिवार द्वारा एकादशी महोत्सव का आयोजन किया गयाl एक दिन पूर्व से चल रहे हरि कीर्तन के समापन के उपरांत शुरु हुए एकादशी महोत्सव के दौरान मां शीतला के अलौकिक स्वरुप मे श्रृंगार किया गयाl सायंकाल से शुरु हुआ दर्शन पूजन का क्रम देर रात तक चलता रहाlशहनाई वादन के साथ शुरु हुए महोत्सव मे आयोजित भजन संध्या मे  मनमोहक भजन व सुमधुर गीत का रसपान करते हुए श्रद्धालु  रात्रि जागरण कर तुलसी माता के साथ जगत के पालन हार को योग निद्रा से जागृत करने के लिए आयोजित धार्मिक अनुष्ठान मे विधि विधान से आहुति दीlपूजन के समय पूरा परिसर भरा नजर आयाl दर्शन पूजन के साथ श्रद्धालु भजन कीर्तन कर रात्रि जागरण कर आराधना मे लीन रहेlप्रात:काल मंगला आरती के उपरांत महोत्सव का समापन हो गया l

इस मौके पर चुन्नू सिंह बघेल,रत्नेश सिंह बघेल,अनिल सिंह बघेल,श्रवण,भूपेंद्र सिंह बघेल,आशीष बघेल ,संतोष बघेल,कमला यादव, अमितेश,चंद्रमौली पांडेय,रजत बघेल,राजा,बाबा भगत,बऊ पांडेय,राधे यादव,राजू बिंद आदि शामिल रहेl

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: