![Shaurya News India](backend/newsphotos/1727852276-whatsapp_image_2024-10-01_at_5.54.48_pm.jpg)
उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी में नियुक्त कमिश्नर मोहित कुमार अग्रवाल, व संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉक्टर के,एजिलरसन, के द्वारा सराहनीय कार्य l प्रथम बार वाराणसी जिले में यह देखा गया कि पीड़ित की जनसुनवाई के लिए हमेशा सुबह के समय ही समस्या की समाधान के लिए उच्च अधिकारी के द्वारा कार्यालय पर बैठकर समस्या को निस्तारण किया जाता था l
लेकिन अब वर्तमान इन उच्च अधिकारी के सूझबूझ से ज्यादा से ज्यादा समस्या की समाधान को निस्तारण करने के लक्ष्य से अब सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तथा शाम को 4:00 बजे से 6:00 बजे तक का समय निर्धारित करते हुए l
हर समस्या को बखूबी निस्तारण करने का सराहनीय कार्य देखा जा रहा है l वही हर पीड़ित की समस्या को निस्तारण करने के बावजूद किसी भी घटना दुर्घटना, कार्यक्रम, इत्यादि समस्या को सुलझाने के लिए इन उच्च अधिकारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर समस्या को बखूबी निस्तारित करते देखे जा रहे हैं l
फिलहाल शहर में जाम की समस्या के लिए भी जल्द निस्तारण करने को लेकर कार्य चल रहा है l वहीं पूरे वाराणसी जिले के साथ अन्य जिले में भी ऐसी सराहनीय कार्य को देखते हुए चर्चा का विषय बना हुआ है l इस सराहनीय कार्य को देखते हुए आज
कमिश्नर मोहित कुमार अग्रवाल जी व
संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉक्टर के, एजिलरसन जी को
सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l
जिसमें / पंकज उपाध्याय, हिंदी दैनिक बिंदु प्रकाश समाचार पत्र के संपादक, भारतेंदु त्रिपाठी, पत्रकार अखिलेश सिंह, उमाशंकर मिश्रा, इमरान खान, अनिल मिश्रा, मनोज पांडेय, अखिलेश कुमार, शिवम सिंह, उत्तम यादव, राम नारायण सिंह, सुनील मिश्रा, यशवंत सिंह, शैलेंद्र त्रिपाठी, राजकुमार विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, किशन कुमार, नितेश कुमार अग्रहरि, विजयलक्ष्मी तिवारी, शिवम कुमार सिंह, संदीप सिंह, विजय सेठ, दिनेश कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, के साथ इत्यादि लोग मौजूद रहे l