![Shaurya News India](backend/newsphotos/1715062115-02500935-583a-44e5-a78a-4b81debee36e.jpg)
चन्दौलीः सैयद राजा थाना परिसर में संयुक्त मीटिंग की इस दौरान बिहार राज्य के बॉर्डर के आसपास के क्रियाशील अपराधियों तथा तस्करों के विरुद्ध अंकुश लगाने पर चर्चा की गई पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न करवाने अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने तथा अपराध में सनलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी व कठोर कार्यवाही किए जाने के मद्देनजर थाना सैयद राजा के परिसर में थाना सैयद राजा थाना कंदवा थाना इ लिया व बॉर्डर बिहार राज्य के थाने भभुआ मोहनिया चांद के प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा बिहार राज्य के बॉर्डर के आसपास के क्रियाशील अपराधियों तथा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु आपस में बैठक सामूहिक मीटिंग आहूत की गई मीटिंग में दोनों राज्यों के अधिकारियों द्वारा अपराधियों तथा तस्करों के विरुद्ध अंकुश लगाए जाने हेतु आपस में बातचीत कर आवश्यक रणनीति बनाई गई जिसमें विजय कुमार एसडीएम भभुआ बिहार राकेश कुमार सिंह एसडीएम मोहनिया शिव शंकर कुमार एसडीपीओ भभुआ बिहार दिलीप कुमार एसडीपीओ मोहनिया बिहार आयुष आनंद एआरओ बिहार डीसीएलआर भभुआ बिहार राजीव रंजन सिंह प्रभारी निरीक्षक दुर्गावती रामा कुमार एडिशन एसएचओ चांद बिहार मनोज कुमार सीआई चांद बिहार सत्यनारायण मिश्रा प्रभारी निरीक्षक सैयद राजा सलिल स्वरूप आदर्श प्रभारी निरीक्षक कंदवा हरिश्चंद्र सरोज प्रभारी निरीक्षक इलीया दीपक कुमार पाल चौकी प्रभारी रामपुर इ लीया मौजूद रहे
रिपोर्ट- अलीम हासमी