Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुर | विकास खण्ड राजगढ़ की खण्ड स्तरीय खेल लीग के समापन पर अभय सिंह के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण - राजगढ़, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग(UPRSL) के अन्तर्गत विकास खण्ड राजगढ़ की खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी एवं राजवन सिंह पटेल,मण्डलीय क्रीड़ा सचिव,विंध्याचल मण्डल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया, इस अवसर पर अभय सिंह,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी,राजगढ़ ने अगरबत्ती प्रज्ज्वलन तथा विद्यालय के संस्कृत,प्रवक्ता कड़े कान्त दुबे ने मंत्रोचार किया। 


प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स,वॉलीबॉल, भारत्तोलन व जुडो की बालक,बालिका की सब जूनियर,जूनियर व सीनियर संवर्ग की सम्पन्न हुई।
 खेल प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में गुप्तेश सिंह, अशोक कुमार ,राम अनुज,वंस नरायन विश्व कर्मा,प्रशांत कुमार सिंह,युवक मंगल दल अध्यक्ष, रैकरी,दीप नरायन सिंह,युवक मंगल दल अध्यक्ष,पचोखरा,कुन्दन सोनकर,गोपाल सोनकर,धर्मेंद्र सिंह,लालजीत सिंह,स्मित पटेल,विजय सोनकर व अन्य लोग रहे।


साथ ही प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर  3458 वें दिन लगातार पौध  रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव , अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित, प्रधानाचार्य, शान्ति निकेतन इण्टर

कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , नमामि गंगे,जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य,मीरजापुर,ब्रांड अम्बेस्डर तथा ध्वजारोहक स्वच्छता,नगरपालिका परिषद, मीरजापुर द्वारा 01जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3458 वें दिन के क्रम में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा ,मीरजपुर के खेल मौदान के किनारे फाइकस व गुड़हल के पौध का रोपण क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी,अभय सिंह व  विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक गुप्तेश सिंह के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।


 प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन सब जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में कुसम्ही टीम ने बाजी मारी -
विकास खण्ड राजगढ़ के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल खेल मैदान में युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित उत्तर प्रदेश खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल लीग के दूसरे दिन कबड्डी सब जूनियर बालिका में कुसम्ही ने  केआईसी की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जूनियर बालिका में पचोखरा ने बाजी मारी ।

कबड्डी बालक वर्ग, सीनियर कलवारी माफी की टीम और जूनियर में खोराडीह और सब जूनियर में लहास की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बैडमिंटन सिंगल बालक में संदीपक ने सबजूनियर वर्ग बालक में प्रथम स्थान प्राप्त किया, डबल सबजूनियर बालक में संदीपक और सुजीत ने बाजी मारी। बैडमिंटन जूनियर में शैफ अली ने सिंगल में डबल में मनीष एवं हर्षवर्धन ने बाजी मारी। बैडमिंटन बालिका सब जूनियर सिंगल में शालिनी प्रथम स्थान प्राप्त किया डबल में गौरी और ज्योति ने बाजी मारीलम्बी कूद में बालिका सब जूनियर में कोमल ने बाजी मारी, जूनियर में अंतिमा राव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सीनियर में निशा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, लम्बी कूद बालक में सब जूनियर मे काशोपुर के दीपचन्द ने प्रथम स्थान और जूनियर में धुपगंज के अजित यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,

फुटबॉल में पचोखरा की टीम ने बाजी मारी, जुडो में बालक सब जूनियर में मटिहानी के संदीप कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बालिका सबजूनियर जुडो में कोमल ने बाजी मारी। कुश्ती में बालक वर्ग, सीनियर में चंद्रप्रकाश दुबे, जूनियर में शिवा मौर्या एवं सब जूनियर में शिवम बाबू ने बाजी मारी।


निर्णायकों की भूमिका में  अनिल कुमार सिंह (ग्रीन गुरु जी),गोपाल सोनकर,अशोक कुमार, असलम खान, प्रशांत सिंह, कुंदन सोनकर , दीपनारायन सिंह ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया। कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह व विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष, डॉ.नील रतन सिंह ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित  कर उनका उत्साहवर्धन किया।

 

इस खबर को शेयर करें: