Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः महानगर के कचहरी शास्त्री घाट वरूणा तट के वरुणापुल में राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षा बोर्ड द्वारा मां वरूणा महोत्सव, मां वरुणा स्मृति सम्मान समारोह, मां वरुणा सन्देश साहित्यिक, सांस्कृतिक साझा संग्रह के आवरण पृष्ठ का विमोचन, कवि सम्मेलन, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मां वरुणा का पूजन अर्चन करके द्वादश ताली-थाली, शंखनाद एवं डमरू वादन पूर्वक हर-हर महादेव,जय श्री राम, जय हनुमान,जय माता दी, गगनभेदी उदघोष के उपरान्त मां वीणा वादिनि का वन्दना, मंगलाचरण, स्वागतगान, शास्त्रीय -सितार एवं अन्य वाद्य यंत्रों के झंकार के पश्चात् श्री शिव तांडव, महाकाली कत्थक नृत्य, महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका, महाकाली कत्थक नृत्य, कवि सम्मेलन, श्रीराधा - कृष्ण का मनोहारी नृत्य, क्लासिकल एवं वेस्टर्न डान्स- नृत्य आदि विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को मां वरुणा स्मृति सम्मान -२०२४ भेंट कर प्रोत्साहित भी किया जाएगा।


  संपूर्ण कार्यक्रम के प्रमुख संरक्षक के रूप में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज-काशी, महाश्मशान अघोर पीठाधीश्वर हरिश्चंद्र घाट के स्वामी श्री कपाली बाबा, विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ के कुलपति डॉ. संभाजी राजाराम बाविस्कर,पूर्व जिला जज एवं अंतर्राष्ट्रीय गज़लकार डॉ. चंद्रभाल सुकुमार, काशी सेवा समिति के सभापति एवं दी सेंट्रलबार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ.रामअवतार पाण्डेय एडवोकेट, जनकल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पाण्डेय, दिग्विजय नाथ दूबे, धीरेन्द्रनाथ दूबे,कृषि ऋषि श्रीप्रकाश सिंह रघुवंशी लौकी बाबा, भारत विकास परिषद वरुणा के अध्यक्ष प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, कमलाकांत उपाध्याय, शशांक शेखर त्रिपाठी एडवोकेट,राजेश मिश्रा पत्रकार, आचार्य त्रिवेणी प्रसाद शुक्ल, सूर्य कुमार सिंह, औषधि पण्डित रंगबहादुर सिंह, डॉ. तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु, डॉ.रामजी गुप्ता धीरज, डा.उदयशंकर भगत, काली शंकर उपाध्याय, आशीष मोदनवाल,डॉ. राजेन्द्र गुप्त बावरा,पण्डित प्रकाश मिश्र ज्योतिषी, चक्रवर्ती विजय नावड, ग्रीन मैन डॉ. अरविन्द कुमार यादव,हिमांशु सिंह, श्रीराम द्विवेदी एडवोकेट, शिवेशवर दत्त पांडेय, डॉ. विजेंद्र विजयानन्द, चौधरी कैलाश सिंह, डॉ.जयशंकर यादव जय, डॉ.अशोक राय अज्ञान,संगम त्रिपाठी जबलपुर,महेन्द्र तिवारी अलंकार,डॉ.सुबाषचंद्र, सुखमंगल सिंह मंगल, श्रवण कुमार नागवानी, हरपाल दास नागवानी, विनय पाण्डेय बहुमुखी, अमित शर्मा, डॉ.पारसनाथ श्रीवास्तव, डॉ.अजमेर कैंथ,भगवती प्रसाद गोड़, ओमप्रकाश द्विवेदी ओम् , गिरीश पाण्डेय, जयशंकर सिंह, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, चिंतित बनारसी, सुजीत कुमार पाण्डेय एडवोकेट,सन्तोष कुमार प्रीत, भुलक्कड़ बनारसी, गोपाल केशरी, डॉ.के.पी. प्रकाश लावारिस,मणिबेन द्विवेदी, झरना मुखर्जी, सुमति श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, प्रज्ञा श्रीवास्तव, मधुलिका राय सहित अनेकों विशिष्ट लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
   

उक्त जानकारी स्वागत संरक्षक, कवि, कलाकार संयोजक एवं संचालक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव/मां वरुणा महोत्सव के प्रमुख संयोजक -गायक अनुज दूबे ने दिया है।

इस खबर को शेयर करें: