
आज शाम को रिटायर्ड एसीपी धनंजय मिश्रा ने डॉ विजय लक्ष्मी के नए चरक हेल्थ केयर क्लीनिक का उद्घाटन पांडेपुर महावीर मंदिर रोड (पुलिस लाइन के पीछे) वाराणसी में किया। इस अवसर पर डॉ विजय लक्ष्मी ने धनंजय मिश्रा का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी उपस्थिति से क्लीनिक का उद्घाटन और भी विशेष हो गया है।
*क्लीनिक की विशेषताएं*
डॉ विजय लक्ष्मी का नया क्लीनिक मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए सुसज्जित है। क्लीनिक में अनुभवी डॉक्टरों और नर्सों की टीम है जो मरीजों की देखभाल के लिए समर्पित हैं। क्लीनिक में निम्नलिखित डॉक्टरों की सेवाएं उपलब्ध हैं:
- डॉ विजय लक्ष्मी मिश्रा - B.U.M.S
- डॉ सिद्धि पांडे - B.A.M.S
- डॉ ए. एन. पांडे - जनरल फिजिशियन
*धनंजय मिश्रा का आशीर्वाद*
धनंजय मिश्रा ने अपने संबोधन में डॉ विजय लक्ष्मी को उनके नए क्लीनिक के लिए बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि डॉ विजय लक्ष्मी की मेहनत और समर्पण से क्लीनिक निश्चित रूप से सफल होगा।