Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। बीएचयू डाफी रोड स्थित नारायणपुर चौराहे के पास सवलिया देवी क्लिनिक का उद्घाटन कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में आ रहे पास पड़ोस के लोगों का ब्लड लेकर उनका ज़ांच भी किया गया।

 

इस क्लिनिक पार्क एमबीबीएस, एमडी (मेडिसिन) एमएलएनएमसी इलाहाबाद जिससे विशेषज्ञ डॉक्टर एके श्रीवास्तव द्वारा ब्लड प्रेशर शुगर हृदय पेट साथ संबंधी रोगों का चेकअप करेंगे और रोगियों को उचित परामर्श देंगे।

 

डॉक्टर एके श्रीवास्तव ने बताया कि आज हमारे क्लीनिक का उद्घाटन उद्घाटन है साथी करौली डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन उन्होंने बताया कि मैं सेवा निवृत्ति हो चुका हूं। तो कुछ समय इस क्लीनिक पर लोगों की सेवा के लिए रखा हूं।

उन्होंने कहा कि उद्घाटन के लिए कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव जी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मैं बेसिकली मेडिसिन से हूं तो हम हार्ड बीपी शुगर चेस्ट इन्फेक्शन के मरीज को देखूंगा। इसके साथ ही उन्हें उचित परामर्श दूंगा।

 

वही उद्घाटन करने पहुंचे कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव ने कहा कि यह क्लीनिक खास पड़ोस के लोगों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा। लोगों को उचित सलाह भी मिलेगा। एक सेवानिवृत डॉक्टर के कार्यकाल के दौरान अनुभव का लाभ मरीजों को मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय श्रीवास्तव सुरेश पटेल, धर्मेंद्र पटेल अनिल सिंह रवि निगम रितिका उपाध्याय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: