![Shaurya News India](backend/newsphotos/1709740180-1000072745.jpg)
चंदौली (नियामताबाद) डहिया गांव में बुनकर स्टूडियो का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि
पदम श्री रजनीकांत जी उपस्थित रहे तनेरा टाइटन कंपनी लिमिटेड से आए विशेषज्ञ की टीम ने आयोजित विवर
शाला को संबोधित किया इस अवसर पर बुनकर स्टूडियो के डायरेक्टर को तनेरा टाइटन कंपनी द्वारा प्रशस्ति पत्र
देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर अंबुज नारायन शालिनी गुप्ता वी वी पौल पवन मौर्य संजय गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!