Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः सांसद खेलकूद प्रतियोगिता वाराणसी 2023 के अंतर्गत आदमपुर/रामनगर जोन की जोन स्तरीय एथलेटिक्स एवं अन्य खेलों की प्रतियोगिता का उद्घघाटन मुख्य अतिथि नीलकंठ तिवारी (विधायक शहर दक्षिणी)  द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

जोनल अधिकारी नगर निगम शिखा मौर्या व खण्ड शिक्षा अधिकारी स्कन्द गुप्ता द्वारा विधायक को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

जोन स्तरीय प्रतियोगिता में 100 मी॰, 200 मी॰, 400 मी॰,800 मी॰ एवं 1500 मी॰ दौड़, ऊंची कूद लंबी कूद गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं में आदमपुर/रामनगर जोन के विभिन्न विद्यालयों के बालकों एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
विजेताओं को डॉ अरविन्द कुमार पाठक (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी) द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

विधायक नीलकंठ तिवारी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "एक नेता की तरह नहीं, बल्कि एक अभिभावक की भांति जनता का ध्यान रखते हैं ।उनकी प्रतिभा को उचित मंच दिया। वहीं अब सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के जरिए उनके स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की चिंता कर रहे हैं।"

इस अवसर पर ए डी एम सिटी आलोक वर्मा भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष योगेश सिंह पिंकू , शंकर दयाल जयसवाल, गोपाल जी गुप्ता, संजय केशरी, विवेक जयसवाल,प्रभाष कुमार झा(प्रधानाचार्य पी एन कालेज रामनगर) , रहमत अली, इफ्तेखार अहमद,  रमेश सिंह, धीरेन्द्र कुमार, शैलेंद्र पाण्डेय,अनूप यादव, चंद्रमोहन यादव, एहतेशाम हैदर,अशफ़ाक अहमद , श्रीमति अनुराधा पाण्डेय,युसूफ सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, अध्यापक, अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे। मंच का संचालन मोहम्मद इमरान ने किया।

रिपोर्ट- रिम्मी कौर

इस खबर को शेयर करें: