Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः सोमवार को मध्यावकाश के समय भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय वाराणसी कार्यालय पर वाराणसी डिविजनल काउंसिल ऑफ ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन द्वारा संचालित अनिश्चितकालीन आंदोलन आत्मक कार्रवाई का तीसरा दिन था संगठन के सभी सदस्यों ने तानाशाह मंडल प्रबंधक के विरोध जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने मांगों को पूरा करने  की अपील की तथा ऐसे ना होने पर इस आंदोलन को वाराणसी मंडल के अंतर्गत प्रत्येक सोमवार एवं छुट्टी के दिनों में अगले दिन सात जिलों में स्थित शाखाओ के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया जाएगा.

जिसके अंतर्गत दूर दराज के शाखाओं द्वारा शाखा कार्यालय गेट पर एवं शहर की शाखाओं द्वारा मंडल कार्यालय परिषद में प्रदर्शन का होना निश्चित है। यह प्रदर्शन विभिन्न स्वरूपों में मंडल की सभी  शाखाओ तक पहुंचाया जाएगा। अभिकर्ताओं की  प्रमुख मांगे,  बाढ़ अग्रिम 2021-22 का भुगतान करें प्रबंधन, दूसरा, क्लब सदस्यता साक्षात्कार में टारगेट निर्धारित कर अभिकर्ताओं को परेशान करना बंद करें प्रबंधन, अग्रिम प्राप्त करने हेतु निवेदन पत्रों पर अग्रिम भुगतान हेतु व्यवसाय करने के लिए विवश न करें प्रबंधन, वाराणसी डिविजनल काउंसिल द्वारा अभिकर्ता हितों में प्रेषित मांग पत्रों पर तत्काल निर्णय ले प्रबंधन, मृत्यु दावा संबंधित किसी भी  छोटी-छोटी गलतियों के कारण छोटी-छोटी  त्रुटियो  के कारण अभिकर्ताओं का निलंबन और बर्खास्तगी पर रोक लगावे  प्रबंधन,  संगठन के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान करें वरिष्ठ मंडल प्रबंधक इस मुद्दे को लेकर संगठन से जुड़े अभिकर्ताओं ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ प्रबंधन की हिटलर शाही  रवैया की निंदा की तथा जब तक मांगे पूरी ना हो, इंकलाब, जिंदाबाद के नारे लगाए अभिकर्ताओं के दामन पर बीमा दफ्तर नहीं चलेगा नहीं चलेगा के साथ प्रबंधन के दमनकारी नीतियों का अभिकर्ताओं ने विरोध किया प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित अभिकर्ताओं में ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस, एल,ठाकुर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अध्यक्ष  रमाकांत त्रिपाठी वाराणसी डिविजनल काउंसिल के महामंत्री स्वर्ण सिंह वाराणसी डिविजनल काउंसिल के मुख्यालय उपाध्यक्ष बाल गोविंद गोस्वामी सुनील शर्मा, अशोक त्रिपाठी, अब्दुल जब्बार, साहब लाल पटेल, राजेश कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, राजेश केसरी, रामकृष्ण, विनोद सेठ, संजय कुमार सहित अनेकों अभिकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: