Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सैयदराजा(चंदौली) नगर  पंचायत सहित ग्रामीण अंचलों के विभिन्न सरकारी  गैर सरकारी संस्थाओं में 79 वें स्वतंत्रता  दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा झण्डोत्तोलन के साथ विभिन्न सांस्कृतिक  कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वतंत्रता दिवस बङे ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया। नगर पंचायत स्थित कार्यालय एवं शहीद स्मारक प्रांगण,सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल,खादी ग्रामोद्योग में विधायक सुशील सिंह ने झण्डोत्तोलन के पश्चात शहीद स्मारक पर हुई गोष्ठी में शहीदों को नमन् कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

वहीं नगर पंचायत कार्यालय व किड्स पब्लिक स्कूल सैयदराजा एवं शहीद स्मारक पर हुई संगोष्ठी के दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि देश की आजादी में जिन रण बांकुरो ने अपनी जान की कुर्बानियां दी। उनके बलिदानों को आज हमें याद करने की जरूरत है। आज हम शहीदों के बलिदान की वजह से आजाद फिजा में सांस ले रहे हैं । उन्होंने वर्तमान की केन्द्र और प्रदेश सरकार का बखान करते हुए कहा कि आज देश में विकास की गति काफी तेजी से बढ रही है। गोष्ठी में  नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल उर्फ बाढू सहित सभासदगण एवं साम्भ्रान्त नगरवासी मौजूद रहे। अन्त में नगर पंचायत अध्यक्ष आभा जायसवाल ने सभी उपस्थित जनों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।

संचालन राकेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुशील कुमार शर्मा,धीरेन्द्र सिंह,पूर्व चेयरमैन अरविंद कुमार,मंगला सिंह,रमेश राय,दिनेश तिवारी सहित काफी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे। वहीं माॅ भवानी पी0जी0 कालेज एवं माॅ भवानी विधि महाविद्यालय सोगाई में प्रबंधक परशुराम सिंह यादव,माॅ मल्लिकपुर भवानी इण्टर कालेज एवं बी0टी0सी0कालेज सोगाई में प्रबंधक रामअवतार यादव, नेशनल इण्टर कालेज सैयदराजा  प्रधानाचार्य अनिल कुमार  सिंह,सी0पी0यूनिक कान्वेंट,मनराजपुर पर प्रबंधक जे0पी0सिंह,

डालिम्स सनबीम स्कूल मरूई डाइरेक्टर मो0रफीक अख्तर, राजकीय महाविद्यालय पर प्राचार्य प्रो0 सुनील कुमार ,राजकीय बालिका इण्टर कालेज प्रधानाचार्या, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधिकारी, मैरी एजूकेशन एकेडमी पर प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह, सतगुरु चिकित्सा सेवा समिति भतीजा रोड  प्रबन्धक डा0 ए0के0मौर्य वन विभाग कार्यालय पर  क्षेत्रीय वन अधिकारी रामप्रकाश मौर्य ,शिखर नेत्रालय जेठमलपुर डा0पी0के0सिंह, नेशनल पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक राजेश सिंह ने झण्डोत्तोलन किया।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: