Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः क्षेत्र के सोनबरसा ( टांडाकला) बाजार स्थित ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल के आवास पर गांव चलों अभियान के तहत रात्रि प्रवास के तहत मंगलवार को चंदौली सांसद व कैबिनेट मंत्री डा0 महेंद्र नाथ पांडेय ने युवामोर्चा,मंडल अध्यक्ष,बुथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों  संग बैठक कर कार्यकर्ताओ से गांव में रात्रि प्रवास कर गांव के सम्मानित लोग, ब्यापारी व लाभार्थियों से संपर्क कर व सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही । उन्होंने बाबा कीनाराम प्रांगण में साइडवाल इंटरलॉकिंग के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया । बाबा कीनाराम रामशाला प्रांगण में जनचौपाल महिलाओ का गोद भराई किया । 
              इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्वगुरू के राह पर बढ़ रहा है और सत्य सनातन के आधार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र की भव्य मंदिर का अयोध्या में निर्माण राष्ट्र, समाज एवं देश की संस्कृति विरासत का आधार मोदी जैसे कर्मयोगी कर सकते हैं । भाजपा सरकार में हर वर्ग के लोगो को लाभ मिल रहा है । लोगों को आह्वान करते हुए आगामी एक बार फिर मोदी सरकार बनाकर राष्ट्र निर्माण की सहभागिता प्रकाशित करे। 


              इस दौरान पूर्व जिलाअध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल, एसडीएम/ खंड विकास अधिकारी दिव्या ओझा, सीडीपीओ मीना गुप्ता, मंडल अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा,सकंठा राजभर, गृजेश सिंह, आशुतोष सिंह,अशोक चौहान, अजीत सिंह, रिकु गुप्ता, सतीश गुप्ता, चंदन जायसवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। संचालन चहनिया मंडल अध्यक्ष एडवोकेट योगेंद्र मिश्रा ने किया।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: