Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

कर्नल विनोद पीएमजी वाराणसी ने पुलिस आयुक्त  मोहित अग्रवाल से आज मुलाकात कर डाक विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। 


पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल के साथ इस मीटिंग में विशेष रूप से पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस और पुलिस जवानों के लिए

बीस रुपए सालाना के प्रिमियम पर दो लाख रुपए के इंश्योरेंस वाले प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर चर्चा की गई जिसके लिए पुलिस कमिश्नर श्री मोहित अग्रवाल ने सहमति जताई और आश्वासन दिया कि इस तरह की सभी

स्कीम के बारे में उनके अधीनस्थ सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएंगे ताकि इच्छुक पुलिस कर्मी अपनी सुविधानुसार इंश्योरेंस करवा कर अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित रख सके।


कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस जवानों को प्रत्येक माह होने वाले सैनिक सम्मेलन में पोस्टल विभाग का एक प्रतिनिधि भेजा जा सकता है जो जवानों को डाक विभाग की सेवाओं विशेष तौर पर डाक जीवन बीमा

योजनाओं को विस्तृत रूप से समझा सकेगा। इसी के साथ आधार कार्ड से संबंधित काम भी आसानी से किए जा सकेंगे।


कर्नल विनोद कुमार ने इस बैठक में पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल को वाराणसी परिक्षेत्र कार्यालय का कैलेंडर भी भेंट किया।


ज्ञातव्य है कि इंडिया पोस्ट केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार के सभी विभाग में लाभकारी सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहा है

जिसके अंतर्गत वाराणसी परिक्षेत्र के अधिकारी अलग अलग विभागो में जा कर अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके फायदे की जानकारी उपलब्ध कर रहे है।

 

इस खबर को शेयर करें: