भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में हुआ, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता था। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार भिड़ेंगी।
चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा सपोर्ट करती है, ऐसे में भारत तीन स्पिनर के साथ एक बार फिर खेलता हुआ दिखाई दे सकता है। मोहम्मद शमी के खेलने की उम्मीद काफी कम दिखाई देती है। टीम अर्शदीप सिंह के साथ हार्दिक पंड्या के रूप में दूसरे पेसर के साथ उतरेगी। जरूरत पड़ने पर नीतीश रेड्डी भी पेस ऑप्शन हैं। मैच से पहले अभिषेक शर्मा को चोट लगी है। उनके खेलने की संभावना कम है।
भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा/वॉशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जैमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।