चंदौल। धानपुर स्थित महामाया पॉलिटेक्निक आप इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी प्रांगण में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह में मेडल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने युवाओं से कहा कि आपकी आयु हर चुनौती से जुझने का जज्बा रखती है,
युवा हर बिपरित को अपने अनुकूल लाने में सामर्थ रखता है, युवाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है, बस करने का जज्बा होना चाहिये।विधार्थियो ने कहाँ कि यहाँ पर बिजली, पानी की समस्या है तो श्री सिंह ने कहाँ कि जल्द इस समस्या का निदान करूंगा, यहां के ट्रांसफार्मर को बिजली के स्वतंत्र फिटर से जुड़वा दूंगा।
आप लोगो को आस्वस्थ करता हूँ आज भारत दुनिया मे डिजिटल सुपर पावर बनता जा रहा हैऔर बच्चे से कहे कि बड़ा मन रखकर कार्य करें छोटा न करें
और अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहे। इस मौके पर अजय कुमार सिंह प्रधानाचार्य रमेश द्विवेदी मंडल अध्यक्ष, अरविंद मिश्रा, विमल सिंह दादा, अरुण जायसवाल, आनंद कुमार, गोपाल बिंद आदि रहे।