Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी भारतीय पत्रकार संघ के तत्वावधान में रविवार को मंडलीय स्तर पर भारतीय पत्रकार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के लहरतारा (बौलिया) किरन पेट्रोल पम्प के बगल में एक सभागार में हुई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप मे भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 उमेश चंद्र द्विवेदी व कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी रहे
 

विशिष्ट अतिथि रहे मंडल महासचिव नरेंद्र तिवारी, गणेश पांडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय पत्रकार संघ  उपस्थित रहे । बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया।

जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया

वहीं जिला प्रभारी संदीप दुबे उर्फ (लवकुश) ने कहा पत्रकारिता जगत मेंपत्रकार पद से नहीं कर्तव्य से जाना जाता है। इसके अतिरिक्त संगठन के मजबूती व पत्रकार सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई जिसमें सभी ने एक स्वर मे संघ के संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र तिवारी महासचिव वाराणसी मंडल वाराणसी, राजेंद्र पांडे मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाराणसी, संदीप दुबे जिला प्रभारी वाराणसी, हरिश सिंह जिला महामंत्री वाराणसी, प्रदीप उपाध्याय, ओम प्रकाश त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष वाराणसी, जीतनारायण दुबे, विशाल पांडे मंडल मीडिया प्रभारी जीत नारायण दुबे विंध्यवासिनी मिश्रा विकास रस्तोगी जिला महासचिव, सतीश मौर्य शाहरुख खान तहसील महासचिव औराई भदोही, रवि पटेल, अभिषेक मिश्रा जिला कार्यकारिणी सदस्य सैकड़ो की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

 

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: