Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चहनियां।चंदौली शासन एक तरफ पर्यावरण सरंक्षण और पौधरोपण के नाम पर प्रतिवर्ष लाखों करोड़ों रूपये खर्च कर रहा है।

 

तो दूसरी तरफ वन विभाग की मौन सहमति और पुलिस प्रशासन की अनदेखी से चहनियां टांडाकला क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से हरे पेड़ों की कटाई हो रही है।


पर्यावरण सरंक्षण सहित जलवायु में हो रहे उथल पुथल को नियंत्रित करने के लिये शासन स्तर पर अनेक जागरूकता कार्यक्रम सहित 29 प्रजाति के पेड़ों को काटने पर प्रतिबन्ध के साथ अन्य हरे पेड़ों की कटाई के लिये अनुमति लेना होता है।

किन्तु इन दिनों चहनियां और टांडाकला के क्षेत्रों में नीम, शीशम, शिरीश, चिलबिल, कटहल, आम आदि के पेड़ों की कटाई जोरों पर हो रही है।

जिसका प्रमाण ईंट भट्टों और आरा मशीनों पर लकडियों के लगे ढेर है। शनिवार को रमदत्तपुर में सड़क के किनारे और टांडाकला में गणेश मंदिर के पास हरे पेड़ कट रहे थे।

ग्रामीणों द्वारा सूचना पाकर वन विभाग के फॉरेस्टर फिरोज गाँधी और बलुआ पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया और कार्यवाही की बात कही।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: