केंद्र सरकार ने आम आदमी को महंगाई का झटका दिया है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर और उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर में 50 रुपए प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को वितरण कंपनियों की ओर से रसोई गैस या LPG की कीमत में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान किया। मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला और सामान्य श्रेणी के ग्राहकों दोनों के लिए गैस की कीमत में इजाफा किया गया है। फैसले के अनुसार सामान्य उपयोगकर्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का भाव 803 रुपए से बढ़कर 853 रुपए हो जाएगा। वहीं, उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी उपभोक्तओं के लिए 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 503 रुपए से बढ़कर 553 रुपए हो जाएगी।
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ रही हैं और हमारे यहां कीमतें घट रही हैं। हमने फैसला किया है कि रसोई गैस की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम इसकी समीक्षा करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम रसोई गैस के मामले में काफी आगे बढ़ चुके हैं और अब हमारे पास उज्ज्वला योजना भी है, जिसके 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं।
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी
बता दें कि इससे पहले सरकार ने पेट्रोल डीजल पर भी 2-2 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि इस बढ़ोतरी का आम आदमी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह फैसला वैश्विक तेल कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और ट्रंप प्रशासन की ओर से जवाबी टैरिफ के एलान के बीच लिया गया है। पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें 08 अप्रैल से लागू होंगीं।