चंदौलीः विकास खण्ड चहनिया के सभागार में उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी दिव्या ओझा के निर्देश पर एडिओ आईएसबी हवलदार सिंह यादव द्वारा बुधवार को विकास खण्ड सभागार में पंचायत सहायको के साथ बैठक संपन्न की गई । उन्होंने बारी बारी से पंचायत सहायकों से पंचायत भवन का सुविधा व असुविधा से संबंधित जानकारी ली गयी ।
एडीओ हवलदार सिंह यादव ने हैंडपंप, शौचालय, बाउंड्री, सीसी टीवी कैमरा,कंप्यूटर सिस्टम, इंटरनेट,पंखा, बिजली, पानी, डस्टबिन, प्रधान कक्ष, ग्राम पंचायत अधिकारी कक्ष, पंचायत सहायक कक्ष, लेखपाल कक्ष, पंचायत भवन सभागार कक्ष अन्य सुविधाओं के बारे में बारी बारी पंचायत सहायक से जानकारी लिया गया । उन्होंने बताया की पंचायत भवन पर किसी भी प्रकार का असुविधा हो तो ब्लॉक में खण्ड विकास अधिकारी/ सहायक विकास अधिकारी को अवगत कराये। वही एपीओ राजन सिंह ने पंचायत सहायको को यह बताया कि प्रतिदिन अपना अपना आन लाइन अटेंडन्स लगाया करे अपने पंचायत भवन पर अपने अपने ग्राम सभा में लाभार्थी को मुख्य आवास आवेदन, खतौनी, राशन कॉर्ड, आयुष्मान कार्ड, शौचालय, किसान पेंशन, बृधा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, विकलांग आवास, परिवार रजिस्टर, पीएम विश्वकर्मा, सरकार द्वारा लाभ मिलता रहे। कंप्यूटर आपरेटर विजय यादव द्वारा बताया कि शौचालय रेट्रोफ़िटिंग समय से करे ताकि हर गाँव का डाटा फीट रहे ।
इस दौरान जॉइंट वीडियो ओमप्रकाश, कंप्यूटर आपरेटर विजय यादव, पंचायत सहायक अध्यक्ष राजकुमार यादव, अजय कुमार गुप्ता शुभम यादव, सीताराम यादव, आनंद मौर्या नवीन गुप्ता, संजू कुमारी, छाया मौर्या, सीमा कुमारी आदि उपस्थित थे ।
रिपोर्ट- अलीम हासमी