Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली क्षेत्र के लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में छात्र छात्राओं को सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज यौन संक्रमित रोग एचआईवी के संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया।

पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल के एचआईवी काउंसलर डा0 प्रियेश कुमार सिंह ने एच आई वी के संबंध में भ्रांतियों को विस्तार पूर्वक समझाया ।
                 

जानकारी देते हुए पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल के एचआईवी काउंसलर डॉ0 प्रियेश कुमार सिंह ने एचआईवी के संबंध में भ्रांतियों दूर करते हुए कहा कि यह छूने, साथ उठने बैठने या साथ खाना खाने से नहीं फैलता।

उन्होंने इससे बचाव एवं सावधानियों पर छात्र छात्राओं से विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही जिला अस्पताल पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी। 
       

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ0 विनय कुमार सिंह,डॉ0 सर्वेश शर्मा, मदन राम, डॉ0 नीलम प्रजापति,डॉ0 गोविंद नारायण, श्रीमती सरिता प्रजापति, सुश्री रफ्त जहां आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट आलिम हासमी

इस खबर को शेयर करें: