चहनियां/चंदौली ग्राम सभा खंडवारी के पंचायत भवन सभागार परिसर में ग्राम चौपाल जन संपर्क/जन चौपाल का आयोजन हुआ । चौपाल में जॉइंट वीडियो ओमप्रकाश बारी बारी करके सबकी समस्या सुने ।
इस दौरान उन्होंने बताया कि विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, किसान पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय इत्यादि योजना पात्र लाभार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं ।
प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास सरकार पास होने से पहले अधिकारीगण द्वारा पहले लाभार्थी के घर सर्वे किया जायेगा ।
सर्वे लाभार्थी के घरों में मोटर चलित तीन या चार पहिया वाला वाहन न हो,छत सिलाप या गाटर पटिया वाला न हो केवल 5 फिट तक मड़ई हो, आयकर वाले परिवार न हो घर में कोई सरकारी कर्मचारी न हो, परिवार में कोई सदस्य 15 हजार से अधिक कमाई वाले न हो ।
वही ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा यह लाभ अधिक से अधिक असहाय गरीब लोगों तक पहुंचाया जाए ताकि किसी भी लाभार्थी को कोई समस्या न हो,
कोई भी समस्या हो तो पंचायत भवन पर आकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
इस दौरान तकनीकी सहायक कमलेश प्रजापति, प्रधानपति सतीश गुप्ता, पवन शर्मा, अजय कुमार गुप्ता, आंगनवाड़ी निर्मला देवी, मंशा देवी, नगीना देवी, चिन्ता देवी आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट अलीम हाशमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725087957-478111675.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725087765-1450742441.jpeg)