Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बरेली। अलीगंज क्षेत्र में खेत में काम कर रहे एक युवक के मुंह में कीटनाशक दवा जाने से उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बीवनी निवासी 25 वर्षीय लाला सिंह पुत्र मोहनलाल 8 फरवरी को अपने खेत में दवा छिड़क रहे थे।

गलती से दवा मुंह में जाने से उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे साईं सुखदा अस्पताल में भर्ती कराया। तीन दिन वहां इलाज चलने के बाद उसे रोहिलखंड अस्पताल रेफर कर दिया गया।

रविवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक लाला सिंह के परिजन राम बहादुर ने बताया कि उसकी 1 साल पहले शादी हुई थी। अभी तक उसका कोई बच्चा नहीं है। पत्नी तारावती का रो रो कर बुरा हाल है। उसकी मौत की खबर सुनते ही वह बेहोश हो गई।

 

इस खबर को शेयर करें: