Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान छात्रों का ज्ञापन लेने पहुंचे

रजिस्ट्रार और ACP कर्नलगंज पर स्याही फेंक दी गई। इसके बाद हजारों की संख्या में जुटे छात्र लाइब्रेरी गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। चक्का जाम कर दिया।


वहीं, छात्रों की भीड़ यूनिवर्सिटी कैंपस में न घुसने पाए, इसके सभी गेटों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।


दरअसल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र अभिषेक गुप्ता की पिटाई से छात्र नाराज हैं। छात्र अभिषेक का आरोप है कि चीफ प्रॉक्टर डॉ. राकेश सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अतुल नारायण सिंह व चौकी इंचार्ज ने उनसे मारपीट की थी।


छात्रों का आक्रोश तब और बढ़ गया। जब बुधवार को अभिषेक का मोबाइल चीफ प्रॉक्टर ऑफिस से मिला। उसमें उस पूरे घटना की वाइस रिकार्डिंग भी है।

हालांकि यह जांच का विषय है कि उसमें आवाज किसकी है लेकिन उसमें अभिषेक लगातार रो रहा है और गिड़गिड़ा रहा है। उसे गालियां भी दी जा रही थी।

 

इस खबर को शेयर करें: