Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः पोलिंग बूथ का अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी के साथ पोलिंग बूथों पर उपस्थित कमियों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश भी दिया जा रहा है। जिसके क्रम में मंगलवार को 381 सकलडीहा विधान सभा के निर्वाचन बूथों का खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत द्वारा गहनता पूर्वक निरीक्षण किया गया। जिसमें पंचायत भवन तेंदुई, प्राथमिक विद्यालय बथावर, जू. हाई स्कूल कुचमन, जू.हाई स्कूल तारापुर, मां काली शिक्षा सदन जलालपुर का निरीक्षण ए डी ओ पंचायत बजरंगी पांडेय व खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

चर्चा के दौरान एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि ग्राम पंचायत के साथ पोलिंग बूथ पर नियमित साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया। इसी के साथ कुचमन जूनियर हाई स्कूल पर बिजली की समस्या को देखते हुए 149000 की लागत से बिजली की कनेक्शन की कार्यवाही प्रारंभ की गई। वहीं जलालपुर ग्राम सभा अंतर्गत मां काली शिक्षा सदन पर पानी की समस्या को देखते हुए उसे शीघ्र ही दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया। 

 

 


                   

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: