Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज के सामान्य प्रेक्षक जी. जया (आई.ए.एस.) ने किया नवीन कृषि मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
जनपद सोनभद्र, रॉबर्ट्सगंज के सामान्य प्रेक्षक जी. जया (आई.ए.एस.), जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टी. फुंडे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत की गई तैयारियों का किया गया निरीक्षण

चन्दौलीः  लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर जनपद व लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज के सामान्य प्रेक्षक जी. जया (आई.ए.एस.), जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टी. फुंडे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार ने  जनपद में पहुंचकर बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट  सभागार चन्दौली में जिले के अधिकारियों से चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रबंधों की जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।  जनपद में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में नवीन कृषि मंडी में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। 
 

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी चन्दौली निखिल टी0 फुंडे पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार,अपर जिलाधिकारी न्यायिक, क्षेत्राधिकारी सदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- चंचल सिंह

इस खबर को शेयर करें: